उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौशाला में गंदगी व खराब रास्ता देख जताई नाराजगी, दी हिदायत मुख्य विकास अधिकारी

सीडीओ लक्ष्मी एन. गोशाला के अंदर गंदगी देख नाराज हुईं।

गौशाला मे गौवंश व गायो की संख्या व केयर टेकर का नाम न अंकित होने पर जतायी नाराजगी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

#पुखरायां 

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा ब्लाक के जगदीशपुर गांव स्थित वृहद गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचीं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. गोशाला तक पहुंचने का खराब रास्ता मार्ग व गोशाला के अंदर गंदगी देख भडकी व दिये निर्देश
उन्होंने मार्ग दुरुस्त करने व गोशाला के अंदर सफाई व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए। जगदीशपुर में गांव स्थित वृहद गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचीं सीडीओ लक्ष्मी एन. ने गोशाला में बंद मवेशियों की संख्या के अनुसार छायादार, शेड की संख्या कम होने की बात कही व इसे मनरेगा से बनवाने के साथ ही
पौधारोपण कराने को कहा मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने गोशाला के नोटिस बोर्ड में पशुचिकित्सक व केयर टेकरों के नाम लिखवाने के साथ ही पशुओ की संख्या गोशाला के स्टाक रजिस्टर में भूसा का स्टाक भी अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंशियों के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनवाकर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने गोशाला में गौवंश को फल व गुड़ खिलाया निरीक्षण के दौरान डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, एडीओ अमित पांडेय, अखिलेश कुशवाहा, पंचायतसचिव शैलेंद्र सचान मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button