आगामी त्योहार के मद्देनजर शिवली कोतवाली के आहुत की गई पीस कमेटी की बैठक

उपजिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार ने की अध्यक्षता
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, आगामी मोहर्रम आदि त्योहारों पर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन शिवली कोतवाली में किया गया जिसमें कोतवाली क्षेत्र के कयी गावों के संभ्रांत नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कुछ समस्याओं को उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखते हुए उनके निराकरण हेतु आग्रह किया |प्रमुख रूप से गाँव मरहमताबाद से आए सुलेमान, नाजिम अली, हामिद अली, जाकिर, फिरोज, इमाम निजामुद्दीन, आदि लोगों ने ताजिओं को कर्बला तक पहुंचाने का अनुरोध किया क्योंकि गाँव का ही निवासी रविशंकर सोनकर निर्धारित मार्ग से ताजिआ निकालने में व्यवधान डालता है, इस परिस्थिति में या तो ताजिआ निकालने का दूसरा रास्ता निर्धारित कर दिया जाए या फिर रविशंकर को व्यवधान डालने से रोका जाए | उपजिलाधिकारी द्वारा इस समस्या के निराकरण करने हेतु आए हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया | इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने भी सभी लोगों से शांति व्यव व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है, इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |