उत्तर प्रदेशलखनऊ

वन विभाग ने बंद करवाया अवैध निकासी मार्ग

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 जुलाई 2023

#दिबियापुर,औरैया।

अजीतमल रेंज में आने वाले जमुहां ब्लॉक के अंतर्गत एनटीपीसी के पास बनाए गए अवैध निकासी मार्ग को क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र रावत ,रेंज स्टॉफ विजय कुमार ,वन दरोगा राहुल पचौरी,जंगी सिंह , वनरक्षक गोपाल तिवारी, किरन शर्मा ने जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया। उप जिलाधिकारी, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा एक पखवाड़े पूर्व टीम गठित कर कर ली गई थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज अजीतमल द्वारा बताया गया कि आगे भी अवैध अतिक्रमण किए हुए वन विभाग की जमीन को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button