परगनाधिकारी सिकंदरा आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
27 जून 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। थाना सिकंदरा के आगंतुक कक्ष में परगना अधिकारी सिकंदरा आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी आने वाले हिंदू मुस्लिम के त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। परगनाधिकारी सिकंदरा ने बैठक में शामिल होने वाले सभी दर्जनों सभ्रांत नागरिकों को बताया कि आने वाले त्योहारों पर सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई आपसी एकता एवं भाईचारा बनाकर त्योहारों को शांत प्रिय ढंग से मनाएं। वहीं पर उन्होंने आगाह किया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखें। शासन एवं प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से थाना प्रभारी सिकंदरा अमरेंद्र बहादुर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सिकंदरा शालिनी त्रिपाठी एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर के अलावा परवेज आलम नीरज मिश्रा, शेष नारायण मिश्रा,राजेश खन्ना, जितेंद्र खटीक, मोहम्मद कलाम, रजाक कुरैशी सहित दो दर्जन लोग मौजूद दिखें।