उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसडीएम बीघापुर ने किया गंगा कटान का निरीक्षण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उपजिलाधिकारी ने किया गंगा कटान का निरीक्षण व अवर अभियंता को दिया निर्देश पत्थरों की कमी हो तो पहले से व्यवस्था कर ली जाए जिससे कटान को रोका जा सके बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूरी सुविधा की व्यवस्था पहले से ही पूरी करने के दिये निर्देश जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी बीघापुर रनवीर सिंह ने बुधवार को कटरी क्षेत्र के कर्मी गढेवा पहुँचे जहा पिछले वर्ष बाढ़ से रोड बहने के साथ साथ गाँवो में भी पानी आ गया था। निरिक्षण के दौरान वे सभी मुख्य बिंदु देखे गए जो बाढ़ प्रभावित स्थल में सबसे ज्यादा नुकसान पहुचाने वाली जगह है। वहीं पर बने लोगो के आने – जाने वाले पुल का भी बारिखी से निरीक्षण किया जो कर्मी गढेवा संपर्क मार्ग है पिछली बाढ़ में बह गया था।। PWD के द्वारा 3 माह पहले संपर्क मार्ग की वैकल्पिक ब्यवस्था की गई थी। मौके पर मौजूद अवर अभियंता PWD अखिलेश यादव को निर्देश देते हुए बताया कि भी प्रकार की कोई कमी न हो सके। यदि बोल्डरों, बड़े पत्थरों की कमी हो तो तत्काल पहले से व्यवस्था कर ली जाए जिससे कटान को रोका जा सके बाढ़ संभावित क्षेत्रों में कैंपो में पूरी सुविधा की ब्यवस्था की जाए इस मौके पर कर्मी गढेवा प्रधान बैजनाथ के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button