युवती की आई. डी. हैककर बनायी उसकी न्यूड फोटो

₹ 50 हजार की मांग पूरी न होने पर युवती की नग्न फोटो की वायरल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती इंस्टाग्राम व फेसबुक पर मनोरंजन के उद्देश्य से अपनी आईडी का प्रयोग करती थी , खुशी चौधरी के नाम से इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी को हैक करके उसकी न्यूड फोटो बनाकर उसके आई डी पर डालता था | इसकी जानकारी होने पर युवती द्वारा उससे संपर्क किया गया जिससे उस व्यक्ति द्वारा ₹50000 की मांग युवती से की गई, किंतु युवती द्वारा मना कर देने पर उसकी बनाई गई नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर उस व्यक्ति द्वारा युवती के परिजनों के मोबाइल पर फोटो डाल दी गई और साथ में धमकी देते हुए कहा गया की अभी तो केवल परिवार वालों ने देखा है आगे और कौन-कौन लोग अश्लील फोटो को देखेगा यह सोच भी न पाओगी और पुनः रुपयों की मांग की गई| युवती द्वारा पुनः मना करने पर उस व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर भी युवती की न्यूड फोटो डाल दी गई और धमकी देकर गाली गलौज की साथ में यह भी कहा गया कि अभी तक तो केवल रुपयों की मांग की गई थी किंतु अब रुपयों के साथ-साथ तुम भी चाहिए ,इस धमकी से युवती बहुत ही भयभीत है तथा मानसिक रूप से बहुत ही परेशान हो चुकी है| पीड़ित युवती द्वारा इस घटना के संदर्भ में दोषी युवक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की पीड़ित युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |