उत्तर प्रदेश

साइकिल चोर को जनता ने साइकिल सहित पकड़ा,कंचौसी पुलिस ने छोड़ा

थाना दिबियापुर की कंचौसी चौकी अपराधो को दे रही बढ़ावा

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

औरैया जनपद की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक चारू निगम कड़ी मेहनत कर अपराधियों को नाकों चने बिनवाए है,रात्रि दिन अपराधियों की धर पकड़ कर क्राईम को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है,वही दिबियापुर थाना की कंचौसी चौकी पुलिस अपराधो को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है,मामला है,कंचौसी क्षेत्र का जिसमे कोचिंग पढ़ने आई एक छात्रा की हरक्यूलस रेंजर साइकिल चबूतरे पर खड़ी थी और सरेआम दिन दहाड़े कुछ ही पलों में गायब हो गई,जब कोचिंग पढ़ कर आई छात्रा ने अपनी खड़ी साइकिल को देखा तो साइकिल चबूतरे से नदारद मिली,साइकिल चोरी होने से पूरे मौहल्ले में हड़कंप मच गया,कोचिंग संचालक दीपक गौर ने आनन फानन चारो तरफ साइकिल को पता लगाने का प्रयास किया,और सफलता भी मिली,जानकारी मिली कि दौही ग्राम का एक लड़का साइकिल चोरी कर ले गया चोर के घर पहुंचते ही चोर साइकिल सहित बरामद कर ली गई,कोचिंग संचालक द्वारा दिबियापुर थाना की कंचौसी चौकी में एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया,और चोर साइकिल सहित पुलिस को सौंप दिया गया,शाम तक जानकारी मिली कि साइकिल चोरी करने वाले को कंचौसी चौकी पुलिस ने छोड़ दिया,और साइकिल छात्रा को सौंप दी।इससे साफ जाहिर होता है, कि आखिर कंचौसी चौकी पुलिस ने साइकिल चोर को क्यों छोड़ दिया,इससे तो साफ जाहिर होता है, कि अपराधो को सीधे तौर पर कंचौसी पुलिस चौकी सरंक्षण दे रही है,और अपराधी निरंकुश होकर बेखोंब दिन दहाड़े वारदातो को अंजाम दे रहे है,कस्बे की जनता में दहशत का माहौल है,लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है,जनता अपराधी को पकड़ कर साइकिल सहित चौकी पुलिस को सौंप रही है,और कुछ देर बाद सौंपे गए साइकिल चोर को छोड़ दिया जाता है,। वाह री,कंचौसी चौकी पुलिस।
जब इस संबध में एसएचओ,दिबियापुर मुकेश कुमार चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को चौकी इंचार्ज द्वारा मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई,चौकी इंचार्ज से तत्काल जानकारी लेने की बात कही।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button