उत्तर प्रदेशलखनऊ

बैंक आफ बड़ौदा मैंथा के पास हुई लूट का शिवली पुलिस ने किया पर्दाफाश !


घटना में शामिल सभी अभियुक्त माल सहित हुए गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
17 नवम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, गाँव मांडा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी मुन्नी लाल पुत्र फुलजरीलाल की पत्नी सुधा तथा बेटा धीरेन्द्र बिगत दिवस बैंक आफ बड़ौदा शाखा मैथा में ₹ 50000 जमा करने गये थे जिनसे अज्ञात लुटेरों द्वारा तमंचा की नोंक पर संबंधित धनराशि लूटकर भाग निकले थे जिसकी सूचना मुन्नीलाल द्वारा शिवली कोतवाली में तत्काल देने पर हरकत में आई शिवली कोतवाली पुलिस द्वारा भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक बदमाश को गाँव हरिकिशनपुर के पास गिरफ्तार कर लिया गया था


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पुरानी बिंदकी थाना बिंदकी जिला फतेहपुर निवासी अंकित विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा के द्वारा घटना में शामिल साथियों ग्राम कन्हेरी थाना कल्यानपुर जिला फतेहपुर, निवासी महाबीर पुत्र श्रीकृष्ण, कस्बा व थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर निवासी नीरज कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, तथा पुरानी बिंदकी थाना बिंदकी जिला फतेहपुर निवासी कल्लू उर्फ राजेश पुत्र सेवालाल की तलाश में पुलिस जगह जगह अपना अभियान चलाकर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से फरार हुए तीनों अपराधियों को देर रात में गिरफ्तार कर सफलता हासिल की |गिरफ्तार किए गए अपराधियों को शिवली कोतवाली लाकर उनकी तलाशी लेने पर लूटे गये ₹ 50000 के अतिरिक्त ₹ 2700 और भी बरामद किए गए जिन्हें पूंछतांछ में एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा हुआ, इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के पास से 01 अदद 12 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ साथ घटना में प्रयुक्त की गई अर्टिका कार बरामद की गई है |
इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवली राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अपराध अब्दुल कलाम, उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश पान्डेय, उप निरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल कासिम तथा कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button