उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज इटावा में करेंगे जनसभा को संबोधित

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा~पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं जन कल्याण के सफ़लतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा स्तर पर आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों के मद्देनजर सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने जनसभा से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा की एवं बैठक के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार की तथा जनसभा के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी ।
डॉ रामशंकर कठेरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि कल दिनांक 20 जून 2023 को सुबह 11 बजे नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होने वाली जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्लस्टर प्रमुख सुरेश कश्यप, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल उपस्थित रहेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि सभी पदाधिकारी संगठन द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए कल की जनसभा को सफल बनाने हेतु जुट जाए ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक के के राज, भर्थना विधानसभा प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, हरनाथ कुशवाह, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, सतेंद्र राजपूत, मुकेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव रेउनजा, अध्यक्ष सुशान्त दीक्षित, अखिलेश मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य, क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुनेश बघेल, अंशुमान वर्मा, निवर्तमान नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम राजपूत, आशुतोष सिंह सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button