उत्तर प्रदेशलखनऊ
दंपति ने ट्रेन से कटकर दी जान !

दुखद-
- बेटों की कलह से तंग आकर उठाया कदम
- सजेती थानाक्षेत्र के बरीपाल कस्बे का मामला
7 सितंबर
अवध दीक्षित मुख्य न्यूज एडीटर gt7
कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। जनपद के थाना सजेती क्षेत्र में एक वृद्ध दंपति ने बेटों की कलह से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर 25 मीटर की दूरी पर पड़े मिले। इस दर्दनाक हादसे कोई जिसने भी सुना सभी ने बेटों की निंदा की। और कहा कि तीन तीन बेटे मिलकर वृद्ध मां बाप को दो रोटी न दे सके। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लिये और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया।
कस्बा बरीपाल निवासी राजू संखवार (55) अपनी पत्नी रामश्री (50) के साथ रहते थे। उनके तीन बेटे- आशकरन, जयकरन और राजकरन हैं। तीनों के विवाह हो चुके हैं। और वह आपसी बंटवारे के बाद अपने पत्नी बच्चों के साथ अलग-अलग रहते हैं।
इधर, राजू गांव के गोविन्द के नलकूप में अक्सर रुका करता था। बताया गया कि मंगलवार रात बेटों से दंपति का दोबारा झगड़ा हुआ। बेटों ने माता-पिता से ज्यादा अभद्रता कर दी जिससे क्षुब्ध होकर दंपति रात में ही नलकूप में आ गये।
सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन यादव ने बताया कि मंगलवार रात हुए झगड़े के बाद ऊबकर दोनों पति-पत्नी घर से निकले थे। इधर बुधवार सुबह जब दोनों घर पर नहीं मिले तो बेटों व अन्य पड़ोसियों ने उनकी खोजबीन शुरु की। तभी जानकारी मिली कि कानपुर बांदा रेल ट्रैक पर दो शव पच्चीस-तीस मीटर के दायरे पर पड़े थे। मौके पर पहुंचे परिजनों व पड़ोसियों ने उनकी शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की लेकिन मामला जीआरपी के कार्यक्षेत्र में होने के कारण दोनों के शव जीआरपी बांदा भेज दिये गये। ग्रामीण दबी जुबान से बेटों की करतूतें जरुर बता रहे थे। लेकिन तीनों बेटे माता पिता की मौत का कोई कारण नहीं बता रहे थे। एसओ ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
फाइल फोटो 1- राजू संखवार
2- रामश्री (फाइल फोटो)
