घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
14 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर सो रही नाबालिक किशोरी को एक युवक ने पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर आये स्वजनों ने पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर बुला लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लेकर थाने आई जहां पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर किशोरी सो रही थी, घर के लोग खेतो पर गये हुये थे। तभी गांव पसईपुर केशमपुर निवासी राजीव पुत्र मुनेश कुमार मौके का फायदा उठाकर घर मे घुस गया और किशोरी के साथ मे अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी ने विरोध किया और चीख पुकार की आवाज सुनकर स्वजन व पड़ोसी आ गये जिन्होंने युवक की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने लेकर आई जहां जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।






