उत्तर प्रदेशलखनऊ

एयर फोर्स सैनिक का शव हाईवे के किनारे मिलने पर थाना सिकंदरा की पुलिस हरकत में आई

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
12 जून 2023

सिकंदरा

मृतक के छोटे भाई ने हत्या का आरोप लगाया

मौत की खबर पाकर परिजनों में मचा हड़कंप

सिकंदरा कानपुर देहात। एयर फोर्स के जवान की लाश हाईवे रोड पीतमपुर के किनारे मिलते ही थाना सिकंदरा की पुलिस अचानक हरकत में आ गई और आनन-फानन में मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।वहीं पर सैनिक नौजवान लड़के की मौत की खबर पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के भाई द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सिकंदरा में कई घंटों वाद विवाद का वातावरण छाया रहा। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना बरौर के गांव थनवापुर निवासी मृतक एयर फोर्स सैनिक के छोटे भाई रमन त्रिपाठी ने बताया कि मेरा बड़ा भाई नितेश कुमार त्रिपाठी पुत्र जनार्दन त्रिपाठी बड़े भाई के शादी 22 जून होने वाली शादी में सम्मिलित होने के लिए छुट्टी लेकर आया था। बीती शाम को 5 बजे के लगभग घर से बाहर चला गया था। आज सुबह थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा मौत की खबर पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के भाई का आरोप है कि आपसी लेनदेन के मामले को लेकर मृतक नितेश कुमार की हत्या कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले को लेकर थाना सिकंदरा प्रभारी एवं पीड़ित पक्ष के बीच में कई घंटों विवाद चलता रहा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरा के अलावा सिकंदरा राजपुर सट्टी बरौर थाने की पुलिस मौजूद दिखी। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button