उत्तर प्रदेश
थाना दिवस में फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें, अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
प्रभाकर अवस्थी
शिवराजपुर।
थाना दिवस पर आयोजित थाना परिसर शिवराजपुर में बिल्हौर एसीपी समेत थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनी गयी। थाना परिसर में
आये हुये फरियादियो के लिए पानी पीने व बैठने की व्यवस्था की गई, वही गर्मी के कारण आये सभी लोगो को ठंडा का वितरण किया गया, इस मौके पर एसीपी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार राजेश जादौन शिवकरण बर्मा रामवीर दद्दू ओम प्रकाश कस्बा इंचार्ज सौरभ प्रताप सिंह सिपाही पंकज सोनू चहार राजस्व *निरीक्षक व लेखपाल मौके पर मौजूद रहे ।