तीन दिवसीय विशाल बौद्ध सम्मेलन का आज होगा समापन !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
मिशन रात्रि सूर्य संगठन 2027 के बैनर तले बकेवर ग्राम हिमाऊपुर में बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
भंते डॉक्टर उदयनशील ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत क़ी।
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भरथना के विधायक राघवेंद्र गौतम ने सभी को संदेश दिया कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए
बौद्ध सम्मेलन में विचारों के माध्यम से बताया गया. कि समाज के लोगों को एक दूसरे की हर संभव मदद करनी चाहिए. और.समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए।समाज में ऊंच-नीच की भावना नहीं होनी चाहिए और लोगों को विनाशकारी नशों से दूर रहना चाहिए
बाबा साहब के संदेशों पर चलने का रास्ता बताया गया. और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों का प्रचार प्रसार किया गया
बाबा साहब एवं गौतम बुद्ध के विचारों को सुनने के लिए महिलाएं बुजुर्ग बच्चे उपस्थित रहे
मिशन रात्रि सूर्य संगठन 2027 के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह व पदाधिकारी.चंद्रप्रताप,ज्ञानप्रताप,विपुल,आकाश,अनूप. सिद्धांत सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहें
कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में.सुशील कुमार, किस्मत अनुज कुमार, अभिलाख,गौरव, नीरज,जगजीत,सुमित एवम समस्त ग्राम वासियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया गया