उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्राण प्रतिष्ठा के साथ कोई परशुराम की प्रतिमा की स्थापना !

परशुराम जयंती पर परशुराम मोर्चा के संस्थापक एवं ब्राम्हण समुदाय के नेतृत्व में अलग-अलग निकाली गई शोभायात्रा

जीटी 70017- राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 अप्रैल 2023

#औरैया

स्थानीय गौरैया तालाब मंदिर पर परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम मोर्चा के संस्थापक श्रीकांत पाठक के नेतृत्व में हवन पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में परशुराम की प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पूर्व शहर के प्रमुख मार्गों पर शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मूर्ति स्थापना के लिए 3 दिनों से विभिन्न अनुष्ठान चल रहे थे। इसी तरह से ब्राह्मण समुदाय द्वारा मोहल्ला तिलक नगर स्थित भूतेश्वर मंदिर से परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार एवं जलपान की व्यवस्था की गई। यात्रा में समुदाय के लोग जय परशुराम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस यात्रा में महर्षि परशुराम की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। अलग-अलग निकाली गई दोनों सुबह यात्राओं में बड़ी मात्रा में पुलिस मुस्तैद रही।


स्थानीय कानपुर रोड स्थित गौरैया तालाब मंदिर पर परशुराम जयंती एवं उनकी प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति स्थापना को लेकर विगत 20 अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा था। 20 अप्रैल गुरुवार को अन्नवास एवं जलावास, 21 अप्रैल शुक्रवार को महा स्नान एवं हवन पूजन तथा 22 अप्रैल शनिवार को प्रतिमा नगर भ्रमण, पूर्ण आहुति के साथ हवन पूजन किया गया। इसके उपरांत परशुराम जी की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई। इससे पूर्व प्रतिमा को शहर के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों पर घुमाया गया। इसी के साथ परशुराम जयंती को लेकर शोभायात्रा भी निकाली गई। यह शोभायात्रा उपरोक्त मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई इसके बाद विशाल भंडारी का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगण होने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान प्रमुख रुप से परशुराम मोर्चा के संस्थापक श्रीकांत पाठक, संदीप पाठक, गौरव मिश्रा, अखिलेश पांडे, विवेक पाठक, राहुल पाल, आलोक पाल, रत्नेश राजावत, मंजुल पांडे, नितेंद्र सिंह, शिवम शर्मा, अर्जुन दीक्षित, अभिषेक पाठक व हर्षित तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
इसी तरह से ब्राह्मण समिति के नेतृत्व में स्थानीय मोहल्ला तिलक नगर भूतेश्वर मंदिर से परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो हाजी पेट्रोल पंप, अस्पताल गीत संजय गिरी सुभाष चौक से दिबियापुर रोड होते हुए स्वीकृत मार्गो से होते हुए पुणे भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों ने स्वल्पाहार एवं जलपान तथा शरबत आदि का वितरण किया। इसके अलावा महर्षि परशुराम स्वरूप झांकी का पूजन एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, विनोद दुबे, भूरे चौबे, श्यामू आदि के साथ बड़ी संख्या में संभ्रांत, वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे। शहर में हुए उपरोक्त दोनों आयोजनों के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार एवं कोतवाल रवि श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button