उत्तर प्रदेशलखनऊ
		
	
	
जिलाधिकारी ने लोगों से सावधान रहने की की अपील -नेहा जैन

GT–7 007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat
कानपुर देहात
विगत दो दिन से जनपद कानपुर देहात के कुछ क्षेत्रों में बेमौसम बरसात के साथ मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। तेज आंधी तूफान (हवा की गति 62 से 87 किमी/घंटे तक), ओलावृष्टि के साथ आंधी आने की संभावना है। कृपया सभी लोग एहतियात बरतें, जर्जर मकान आदि में शरण न लें और खुले में ना जाएं, विद्युत पोल, तार, दुकानों के बाहर/ ऊपर लगे टीन सेड से बहुत दूरी बनाकर रखें, वृक्ष के नीचे ना खड़े हो और बच्चों खास ध्यान दें, जिससे आप सब सुरक्षित रह सकें.
 
				 
					 
					





