उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिला जज की अध्यक्षता में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
2 अक्टूबर 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं लाल चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला जज सभागार कक्ष में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला जज द्वारा संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बहुमूल्य आदर्शों पर चलने हेतु सभी से आवाहन किया गय। इस मौके पर श्री पंकज मालवीय, श्री चंद्रमणि मिश्रा, श्री रवि कुमार यादव, श्री शिवानंद, श्रीमती संगीता आदि न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।