उत्तर प्रदेशलखनऊ
आधी रात को दबंगो ने घर मे घूस कर अनुसूचित जाति के महिलाओ को पीटा

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT-70034
बलिया ॥ रसडा कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा (बरहिमा) गांव में मंगलवार की रात्रि लगभाग 12 बजे रात्रि को अनुसूचित जाति की महिला के घर में घुसकर दबंगों ने चार महिलाआें को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर की महिला व पुरूष गहरी नींद में सो रहे थे कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग में घर में घुस गए और मारपीट करना शुरू कर दिया। दबंगों के हमले में उषा देवी (52) पत्नी जयप्रकाश रामा, वन्दना (24) तथा गुड़िया (22) पुत्री जयप्रकाश सहित काजल (20) पत्नी संदीप घायल हो गये। इस बीच गांव के लोग वहां आते दबंग फरार हो गये।