किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप !

पिता द्वारा पांच लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को कुछ लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का मामला सामने आया है ,पिता द्वारा शिवली कोतवाली में इस घटना के बाबत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा हमीरपुर निवासी छोटू पुत्र अंगूर ,गांव राठ थाना राठ जिला हमीरपुर निवासी रोहित पुत्र रामबाबू कंजर ,छंगा पुत्र गोरेलाल निवासी अज्ञात, कविता पत्नी गोविंद निवासी अज्ञात तथा रीना पत्नी पप्पू निवासी अज्ञात द्वारा एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गए हैं |घटना के संदर्भ में पिता द्वारा शिवली कोतवाली में इन पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों की तलाश की जा रही है |