जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में कौशल विकास योजना के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एम आई एस मैनेजर से कौशल विकास से संबंधित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली। एमआईएस मैनेजर ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जनपद में चलाई जा रही है। जिसमें 2023 24 में 7 ट्रेनिंग पार्टनर को जनपद में टारगेट मिला है व दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत 28 प्रशिक्षण प्रदाता है
उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता के ए0एम0यू0के सत्यापन हो गए हैं जल्द ही प्रशिक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने एमआईएस मैनेजर को निर्देश दिए कि कौशल विकास से संबंधित जो भी योजनाएं हैं उसका ठीक ढंग से संचालन हो रहा है कि नहीं इसका नियमित निरीक्षण करते रहें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एमआईएस मैनेजर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण हेतु कोर्स एवं लक्ष्य का आवंटन अप्रैल माह मेंहो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ करें। साथ ही महोदया ने निर्देश दिया कि जो प्रशिक्षण प्रदाता जनपद में काम नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कर शासकीय कार्यवाही की जाए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर युवाओं को कौशल विकास योजनाओं से जोड़ें तथा उन्हें लाभान्वित करें। बैठक में मुुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह आदि अधिकारीगण एवं कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।





