उत्तर प्रदेशलखनऊ

काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आयोजित किया गया वृहद किसान शिविर

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034

बलिया॥ मुख्य सचिव महोदय उत्तरप्रदेश के निर्देश के क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वृहद किसान शिविर का आयोजन किया गया जो शिविर 22 मई से प्रारंभ होकर 10 जून तक चलेगा जिसमे किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी समस्या का निवारण एवम ई केवाईसी किया जाएगा।इस विषय में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला समन्यक अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया की शासन के निर्देश के क्रम में जिले में स्थित सभी कॉमन सेंटर से किसान सम्मन्निधि योजना के पुराने पात्रों का ई केवाईसी करना ,नया आवेदन करना एवम यदि पुराने आवेदित है उनके स्टेटस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
यदि आपके खाते से आधार लिंक नही है तब भी अगली किस्त पर रोक लग सकती है।अतः सभी जिले के किसान भाइयों से आग्रह है कि अपने सभी दस्तावेज के साथ सेंटर पर लगे कैंप पर जाए और आवेदन करा कर अपने संबंधित लेखपाल से संपर्क कर उसको प्रमाणित करा कर ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाए।इस विषय में जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 30 अप्रैल द्वारा पत्र जारी कर सभी अधिकारी गण को उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया था।
आज कैंप में अभी तक 290 किसानों के वेरिफिकेशन का कार्य किया जा चुका था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button