उत्तर प्रदेश

शिक्षकों को दी गई ब्रेल लिपि की विस्तृत जानकारी

Gt – 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 04 मार्च2025
#अजीतमल,औरैया। बीआरसी में समेकित शिक्षा के तहत पांच दिवसीय नोडल टीचर प्रशिक्षण चल रहा है ,जिसमें 86 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। जिनको दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की तकनीक स्पेशल एजुकेटर द्वारा बताई जा रही है।
अजीतमल ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय नोडल टीचर शिक्षक के दूसरे दिन स्पेशल एजुकेटर देवानंद यादव द्वारा ने विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के बारे में बताते हुए कहा कि ब्रेललिपि की सहायता से नेत्र बाधित बच्चों को किस प्रकार पढ़ाया जाता है,इसके बारे में नोडल शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छः डॉटेड की सहायता से वर्णमाला को कैसा लिखा जाता है,करके बताया वही प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों के नाम लिखकर बताए। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति समर्थ एप्लीकेशन पर दिए जाने पर जोर दिया गया।प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में स्पेशल एजुकेटर देवानंद यादव,विनीत पाठक,शिशुपाल सिंह समेत सभी नोडल शिक्षक उपस्थिति रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button