कानपुर देहात में दिखा बेखौब दबंगो का आतंक !

* ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश * * कानपुर देहात ब्लाक मलासा व थाना मूसानगर के अंतर्गत ग्राम विजई पुर गाँव के अमित कुमार यादव पीएसी में है वह छुट्टी में आया था जो वर्दी के रौब में आकर पुत्र बाबू सिंह, बाबू सिंह यादव पुत्र रमेश्वर, सुदीप पुत्र महिपाल ,पुत्र रमेश्वर दबंगो लोगों के व्दारा पीड़ित राजकुमार चमार जाति के है और पत्नी राजेश्वरी बेटी लक्ष्मी देवी, बुजुर्ग महिला रामश्री , इन लोगों के घर में घुसकर मारा पीटा और जाति सूचक गालियां देते हुए समस्त परिवार को वर्दी ख्वाब में अमित कुमार यादव ने अपने साथियों राजकुमार संखवार के घर में घुसकर मार पीट की और जान से मारने की धमकी दी और कहा अगर कहीं तुने चमरा थाने शिकायत की तो साले तुमको सारे परिवार को जिंदा घर में आग लगा कर जला देगे और पुलिस थाना, आदालत हमारी जेब में है हमारा कुछ नहीं कर पाओगे साले चमरा राजकुमार और तुझको ही उलटा जेल भेजवा दूगा ।

मै अमितकुमार यादव पीएसी मैंन हूँ जब प्रार्थिनी राजेश्वरी ने मूसानगर थाना में प्रार्थना पत्र लेकर गई तो रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई और समझौता करो तो प्रार्थना पत्र लिया जाएगा यह कान्सटेबल आरती ने कहा और पीडिता को भगा दिया