उत्तर प्रदेशलखनऊ
लापरवाही के चलते प्राइवेट बस ड्राइवर स्विफ्ट कार में टक्कर मारकर फरार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
कार चालक ने भरथना चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए, बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर मुआवजा दिलाए जाने की कि मांग
अवनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला कल्याण नगर थाना भरथना, इटावा ने बताया हमारी स्विफ्ट कार UP 75 AK 3510 भरथना में इटावा रोड पर जाम में फसी हुई थी, तभी इटावा की ओर से आ रही बस UP82 – T8001 के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए कार में टक्कर मार दी ।
जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार चालक ने बस को रोकने का भी प्रयास किया किंतु बस चालक ने मौका देख बस की गति बढ़ा दी और भाग जाने में सफल हो गया ।
कार चालाक ने भरथना चौकी प्रभारी मोहनवीर चौधरी से रिपोर्ट दर्ज कर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर, मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।