उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पंचायत सिकंदरा में सैकड़ों लाभार्थी को आवास योजना की तीसरी किस्त आखिर में कब नसीब होगी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
18 मई 2023

सिकंदरा

सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा में वर्ष 2020–21 में सैकड़ों पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आशियाना निर्माण कार्य के लिए पहली एवं दूसरी किस्त जारी कर दी गई थी। लेकिन उपरोक्त लाभार्थियों को तीसरी किस्त 50 हजार रुपए की जिला डूडा विभाग की लापरवाही उदासीनता एवं खाऊ कमाऊ नींत के चलते आज दिन तक लाभार्थियों को नसीब नहीं हुई। उपरोक्त मामले को लेकर पात्र लाभार्थियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि तहसील दिवसों पर शिकायत करने के बावजूद आज दिन तक कारगर कदम नहीं उठाए गए। जिसके कारण लाभार्थियों के आज भी सपने अधूरे के अधूरे पड़े। जिससे बेचारे लाभार्थी तीसरी किस्त की आशाओं की जिंदगी बनाए रखने की आस लगाकर निहार रहे हैं। प्रश्न यह उठता है क्या जिलाधिकारी कानपुर देहात एवं जिले का ढूंढा विभाग क्या वैधानिक कार्रवाई कर कारगर कदम उठाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button