उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी दिवस के अवसर नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदौरिया
लखना बकेवर

इटावा । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूज्य नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प, पौधे लगाने व बचाने का संकल्प के साथ पृथ्वी के संरक्षण हेतु कई हस्तियों को ” पर्यावरण रत्न ” से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में छात्र पर्यावरण संसद इटावा के सयोंजक डॉ. कैलाश चन्द्र यादव ,स्वदेशी समाज सेवा समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव रुद्राक्ष मेन, स्वदेशी फ़िल्म प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक विजय तोमर, जलदूत नंदकिशोर वर्मा लखनऊ। कार्यक्रम बाराबंकी जिले के प्रतिष्ठित संगठनों में आँखें फाउंडेशन, ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना, प्रयास फाउंडेशन एवं गुलजार फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। डॉ कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि पर्यावरण संसद का गठन 2015 में किया गया था। यह विश्व की पहली एवं अनूठी संसद है। इस संसद में छात्र-छात्राएं पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न प्रस्ताव पारित करते हैं जिनका पूरे वर्ष भर पालन होता है। कार्यक्रम में सयोंजक प्रदीप सारंग, सदानन्द वर्मा, श्रीमती अनिता शुक्ला एवं श्रीमती गुलजार बानो, वीरेंद्र वर्मा, श्रीमती नीता वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button