अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाई जा रही 20 लीटर शराब हुई बरामद

मुखविर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में एक युवक हुआ गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में एक युवक को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जो जो अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जाई जा रही थी | प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी बाघपुर विकल्प चतुर्वेदी अपने हमाराह कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल अंकुश चौधरी के साथ क्षेत्र की सुरक्षा में गश्त पर थे तभी मुखविर द्वारा गाँव राष्ट्रपुर के पास अवैध शराब के साथ एक युवक के होने की सूचना दी गई, मुखविर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अपने हमारा आरक्षियों के साथ स्थल पर पहुंचकर एक युवक को प्लास्टिक की पिपिया में में कुछ लिए हुए देखा पुलिस को अपने पास आता देखकर वह युवक डर गया और गांव राष्ट्रपुर की ओर भागने लगा आरक्षियों द्वारा दौड़ा कर गाँव से कुछ पहले उसे पकड़ लिया गया, तलाशी लेने पर उसके पास से 20 लीटर शराब बरामद की गई जिसकी अवैध रूप से बिक्री करने की बात युवक ने स्वीकार की | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि गाँव राष्ट्रपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी लवकुश चक्रवर्ती पुत्र रमेश को आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |