नावालिक को बहला-फुसलाकर ले जाकर शादी करने की हुई शिकायत
कार्रवाई न होने पर थाने गेट पर महिला ने फांसी लगाने की बात कह किया तांडव
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी नावालिग नातिन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शादी रचाने के बाद आरोपियों द्वारा उसके साथ आएदिन गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कार्रवाई न होने से दुःखी महिला ने थाने गेट पर फांसी लगाने की बात कह कर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने सक्रिय होकर एक आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी विवाहित पुत्री की मृत्यु हो जाने के बाद उसने अपनी मृतक पुत्री की बच्ची का अपने घर पर रखकर पालन पोषण किया गया किंतु बाद में क्षेत्र के ग्राम पसुआ थाना बिधूना निवासी अमन कुमार पुत्र पप्पू सिंह अपने चाचा रिंकू सिंह व संजू की सांठगांठ से उसकी नावालिक नातिन को बहला-फुसलाकर 19 दिसंबर 2022 को भगा ले गए और शादी भी रचा ली। पीड़ित विधवा ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि इस मामले के बाद अब रिंकू सिंह व संजू सिंह आएदिन उसके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो रहे हैं, और उसके पुत्र अनिल उर्फ लल्ला व उसे जान से मारने व गांव छोड़ने की धमकियां भी दे रहे हैं, जिससे वह बेहद भयभीत है। पीड़िता ने यह भी बताया है कि उसके द्वारा पुलिस से शिकायतें की जा चुकी है, किंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित महिला द्वारा कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर कोतवाली गेट के सामने गुरुवार को फांसी लगाकर जान देने की बात कह कर हंगामा काटा जिस पर पुलिस सक्रिय हुई और एक आरोपी को पकड़कर थाने में बैठा लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया है कि आरोपी को पकड़ा गया है मामले की जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






