प्रधानाचार्य परिषद सभी प्रधानाचार्यों का सम्मान बहाल कराएगी

परिषद जून में कार्य के बदले अवकाश भी दिलाएगी-राजेश अग्निहोत्री
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 सितंबर 2023
#औरैया।
उ०प्र०प्रधानाचार्य परिषद के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री ने लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर प्रधानाचार्यों की प्रमुख मांगे रखने के बाद लखनऊ से लौटकर बताया कि प्रधानाचार्य परिषद प्रदेश के सभी प्रधानाचार्यों का सम्मान बहाल कराएगी और जून में कार्य के बदले अवकाश भी दिलाएगी। यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के सामने एक वार्ता के दौरान रखे।
संरक्षक डा यज्ञदत्त शर्मा पूर्व एमएलसी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक को सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष ब्रजेश कुमार शर्मा के साथ 11 सूत्रीय बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। जिसमें जून में कार्य के बदले अवकाश , तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करना, जिलों के विभागीय कार्यालयों में प्रधानाचार्यॊ का उचित सम्मान, उच्च स्तरीय वेतन, एलटी ग्रेड को सहायक प्रवक्ता पदनाम देने , धारा 18 , 21 में सेवा सुरक्षा बनाए रखने आदि पर सहमति हुई। शिक्षा निदेशक डा महेंद्र देव ने सभी बिंदुओं पर शीघ्र ही आवश्यक आदेश जारी करने को अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी को एक सप्ताह में ही पत्र निर्गत करने को कहा। इस वार्ता में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी, डा जितेंद्र प्रसाद मिश्र , सुनील मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी राजेश कुमार अग्निहोत्री, डा० विश्व नाथ दुबे , जितेंद्र पटेल अखिलेंद्र त्रिपाठी , डा सुधांशु पांडे आदि अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्ष ब्रजेश कुमार शर्मा ने वार्ता को प्रधानाचार्यॊ के हित में सफल व उत्साहजनक बताया।