टिफिन बैठक कार्यक्रम में इटावा सांसद ने कार्यकर्ताओं को दिए महत्वपूर्ण निर्देश, 2024 की चुनाव तैयारी में जुटी बीजेपी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा- बकेवर क्षेत्र के एक बगीचे में टिफिन बैठक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि इटावा सांसद डॉ० राम शंकर कठेरिया अपने निर्धारित समय 12 बजे पहुंचे । टिफिन बैठक कार्यक्रम से पहले उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया ।
इसके बाद टिफिन बैठक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
आप सभी लोग 2024 तक हर घर पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाए , जिससे जनता किसी के बहकावे में न आए, सभी को बताए सपा कांग्रेस में प्रधानमंत्री बनने लायक कोई भी नेता नहीं है , इसलिए इस बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे । इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, और फिर बगीचे में वरिष्ट नेता कार्यकर्ताओ के संग टिफिन बैठक में शामिल हुए ।
समय करीब 02 बजे सांसद की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने बगीचे में फर्श पर बैठकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर का भोजन एक साथ किया ।