निकाय चुनाव में नए सभासद प्रत्याशियों पर लोगों ने जताया विश्वास

पूवं प्रत्याशियों में शर्मिला ,, नफीस अहमद व प्रमोद सिंह सभासदों पर लोगों ने किया विश्वास
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका पुखरायां के लोगों के द्वारा नए सभासद ऊपर विश्वास जताते हुए पुराणों को हराया गया वही पुराने सभासदों में 25 में से 3 सभासदों को अपने कार्यों के अनुसार जिताया गया नगर पालिका पुखरायां के 25 वर्षों के सभासदों में केवल तीन सभासद ही पुराने जीत सके वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 25 बाड़ों में सभासद अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने के बाद केवल 4 प्रत्याशी ही कमल खिला सके वही लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशियों पर विश्वास जताते हुए उनको जिताया वार्ड नंबर 1 जो नवनिर्मित वार्ड जो नगर पालिका में शामिल हुआ वहां सभासद पद की बीएसपी की समर्थित प्रत्याशी प्रत्याशी पूनम देवी संखवार को जीता कर नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से उषा देवी निर्दलीय वार्ड नंबर 3 संतोष कुमार निर्दलीय वार्ड नंबर 4 से कमलदीप निर्दलीय 6 वार्ड नंबर प्रांशु कुमार गोलू बाबा नि र्दलीय वार्ड नंबर 7 राधाकृष्ण नगर सुनील सचान बल्लन भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 8 लक्ष्मीबाई नगर बीना सचान भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 9 मालवीय नगर शबाना निर्दलीय वार्ड नंबर 10 एजाज अली निर्दलीय वार्ड नंबर 11 हुसैन निर्दलीय वार्ड नंबर 12 अंबेडकर नगर सभासद पद पर चार बार लगातार शर्मिला विजयी घोषित हुई वार्ड नंबर 13 फरहीन खॉ राकसी टेलर के छोटे बेटे वार्ड नंबर 14 प्रमोद सिंह भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 15 बलराम यादव निर्दलीय वार्ड नंबर 16 कल्पना यादव निर्दलीय वार्ड नंबर 17 कमला सचान निर्दलीय वार्ड नंबर 18 अभिजीत सचान निर्दलीय वार्ड नंबर 19 मनीष *वार्ड नंबर 20 अंकित अग्निहोत्री ** वार्ड नंबर 21 नफीस अहमद लगातार छठवीं बार सभासद चुने गए* वार्ड नंबर 22 शकील अहमद निदंलीय वार्ड नंबर 23 निर्भय सिंह निदंलीय वार्ड नंबर 24 आरती देवी निदंलीय वार्ड नंबर 25 ध्रुव कुमार ओमर निर्दलीय वही नगर के लोगों की समस्याओं को सुनने वाले पुराने 4 प्रत्याशियों को नगर पालिका परिषद में सभासद चुनकर भेजा गया शेष 21 निर्दलीय प्रत्याशियों पर लोगों अपना विश्वास जताया वहीं अब यह देखना है कि सभासद ।नगर के लोगों की समस्याओं का कितना समाधान कराते हैं यह उनके विश्वास पर निर्भर करता है