उत्तर प्रदेशलखनऊ

शासनादेश के निर्देशन में अवनीश राय जिला अधिकारी इटावा की देखरेख में 1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत की गयी साफ सफाई व वृक्षारोपण


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-शासनादेश के निर्देशन मे अवनीश राय जिलाधिकारी , इटावा की देखरेख मे , एक तारीख एक घन्टा कार्यक्रम ( स्वच्छता ही सेवा) के अन्तर्गत भर्थना रोड से व हाइवे के चारो तारीफ वृहद से साफ सफाई महा अभियान के बाद उसी स्थल पर पौधे को रोपने का कार्य नगर पालिका परिषद – इटावा के अधिशाषी अधिकारी – विनयमणि त्रिपाठी, खाद्य एव सफाई निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाहा ,स्वच्छ भारत मिशन के डी पी एम सुनील कुमार जयबीर सिंह , प्रमुख समाज सेवी / ब्राण्ड एम्बेसडर -डा० हरीशंकर पटेल , आलोक दिक्षित , सभासद – सौम्य वर्मा तरुन के आथक प्रयासो से सफल किया गया।


अभियान को सफल बनाने मे समाज उत्थान समिति के डा० अनिल शंकर टीम सहित, भूत पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर सूबेदार राघुराज सिंह ‘ महामंत्री – सूबेदार मेजर कृपाल सिंह टीम सहित , अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा , इटावा के अध्यक्ष – अरुण कुमार वर्मा , महमंत्री- इन्जी० राजेश वर्मा टीम सहित , अश्रित स्वतंत्रता सैनानी परिवार भारत संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष जगत किशोर ऋषेस्वर , ज्ञानेद्र सिंह अपनी टीम के साथ तथा एनसीसी के हबलदार – मान कुमार , सूबेदार गणेश भट्ट एवं एनसी सी कैडेट्स सहित नगर पालिका परिषद के सफाई नायक स्कूली बच्चों की भी सहभागिता रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button