उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिबियापुर की बेटी ने शिक्षा शास्त्र से किया नेट जेआरएफ क्वालीफाई

Gt 7 news network
Vikas Awasthi Dibiyapur

दिबियापुर के पास शिवांगी तिवारी पुत्री श्याम नारायण तिवारी की बेटी ने शिक्षा शास्त्र विषय से नेट जेआरएफ क्वालीफाई करके अपने परिवार और गांव उमरी का नाम रोशन किया। शिवांगी तिवारी के पिता श्याम नारायण तिवारी मानस इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है। शिवांगी तिवारी का पढ़ने में बचपन से बहुत ही लगाव है। इन्होंने वीजीएम दिबियापुर से b.Ed करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से एम एड की डिग्री ली। बाद में बीएचयू से पी एचडी की डिग्री हासिल की। शिवांगी तिवारी की माता सुधा तिवारी और भाई-बहन इस सफलता पर बहुत ही प्रसन्न है। शिवांगी तिवारी ने नेट में 72% से सफलता पाई। शिवांगी तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता भाई बहन तथा डीबीएस कानपुर के प्रोफ़ेसर कौशलेंद्र तिवारी (बॉबी) को दी. शिवांगी की इस सफलता पर परिवार और गांव वालों में काफी हर्ष और उल्लास है।लोगों का सुबह से ही बधाई देने का ताता घर में लगा हुआ है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button