लायंस क्लब राधे-राधे भरथना के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए एडवोकेट सुबोध दीक्षित

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना- लायन्स क्लब राधे-राधे भरथना के सम्पन्न हुए द्वितीय अधिष्ठान एवं दीक्षा समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट सुबोध दीक्षित, सचिव भानु प्रताप वर्मा, सचिव नवीन पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्यामजी पोरवाल नेक्से, शरद दिक्षित को पदभार ग्रहण कराया गया। साथ ही संस्था द्वारा एक वातानुकूलित ताबूत (कोफीन) आम जनमानस की सुविधा हेतु जनता को समर्पित किया गया। कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि लायन श्यामबिहारी अग्रवाल ने अधिष्ठापन अधिकारी पी0के0 जैन, दीक्षा अधिकारी-कर्मचारी स्वाती माथुर,

मुख्य वक्ता राकेश सिंघल, अतुल भार्गव, सुशान्त उपाध्याय, जूली वर्मा , नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुबोध दीक्षित के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही समारोह में निशांत पोरवाल, संजय पोरवाल, पूजा पोरवाल, अतुल कौशल, सीता कौशल, बृज मोहन मिश्रा, लता मिश्रा, अमित तिवारी, नेहा शुक्ला, सहित 9 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई। साथ ही संस्था द्वारा कराये गये जनहित कार्यों को सार्वजनिक साझा किया गया तथा आम जनमानस की सुविधा हेतु संस्था द्वारा एक वातानुकूलित ताबूत का लोकार्पण करके नगर की जनता को समर्पित किया गया। इसके साथ ही एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इसके पहले संस्था के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण, पट्टिका व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर लॉयन श्री भगवान पोरवाल,प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सी0के0 शुक्ला, रवि मिश्रा, नवीन पोरवाल विक्की, शरद दीक्षित, अतुल कौशल, निशान्त पोरवाल, राजेश वर्मा, डा0 समीर पाण्डेय, रामशंकर वर्मा, गोविन्द शारदा, नीरजा पाण्डेय, सीपू चौधरी, सुधा पाण्डेय, डा0 अमित दीक्षित, मिथलेश शुक्ला, सुनील चौधरी, दिवाकान्त शुक्ला, रामप्रकाश पाल, सीटू गुप्ता, आयुष वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस कार्यक्रम का सफल संचालन करूणाशंकर दुबे ने किया।






