बीजेपी के सांसद साक्षी ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंँद।
09 मई 2023
#फफूंँद,औरैया।
नगर के मुरादगंज तिराहे पर स्थित भोलेनाथ मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में एक जनसभा आयोजित की गई जिसमें भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद साक्षी माहराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है।सरकार की प्राथमिकता प्रदेश का चौमुखी विकास है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 377 को हटाया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया वहीं यूपी में गुंडाराज खत्म कराया जो आज तक कोई सरकार गुंडाराज खत्म नहीं कर पायी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाली सरकार माफियायों को मिटटी में मिलाने का काम कर रही है। जन सभा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने कहा कि औरैया जनपद में भाजपा प्रत्याशी सब पर भारी पड़ रहे है आप लोग 11 मई को होने वाले मतदान में एक जुट होकर भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करें। भाजपा ने फफूंद नगर निकाय के लिए श्रीमती आरती शुक्ला पत्नी अनुराग शुक्ला को अधिकृत किया है। उनकी जीत भाजपा की जीत होंगी। इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष अमरचंद्र राठौर,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू चौहान, आंशू शुक्ला प्रदेश महा कार्य समिति भाजपा, गोविंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष, कमलेश कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष, वीरेंद्र गौर जिला महामंत्री, अनुज दुबे मंडल महामंत्री, कंचन श्रीवास्तव, अजय सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष, धर्मपाल मंडल महामंत्री आदि मौजूद रहे।