क्रॉसिंग पर खड़ी रही मालगाड़ी क्रॉसिंग बंद होने से लगा जाम

क्रॉसिंग के बीच गुरुवार को मालगाड़ी खड़ी हो गई। इसके कारण करीब 40 मिनट तक फाटक बंद रहने से लोग जाम में फंसे रहे।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
औरैया-रसूलाबाद व कंचौसी-झींझक रोड पर अक्सर क्रॉसिंग बंद रहने से लोग जाम में फंस जाते हैं। गुरुवार को कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर यही नजारा रहा। डीएफसी ट्रैक पर दोपहर 2 लगभग 2 बजे इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक स्पष्ट न होने से कंचौसी पूर्वी के बीचों बीच खड़ी हो गई। इस बीच कंचौसी झींझक रोड, नहरपुल पर ट्रक, स्कूली वाहन और बाइक सवार लोग जाम में फंसे रहे। क्रॉसिंग के आसपास लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जाम खुला। चालीस मिनट रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से लंबा जाम लग गया। दिल्ली हावड़ा रूट की कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे के करीब कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया था। इसके कारण औरैया कंचौसी रसूलाबाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। चिलचिलाती धूप में लोग जाम में फंसे रहे। गेटमैन ने मालगाड़ी निकलने के बाद 2 बजकर चालिस मिनट के करीब खोला गया। वहीं ट्रैक क्लियर न होने की वजह से मालगाड़ी को आउटर पर खड़ा करना पड़ा। वही टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस सहित दो मालगाड़ियों के निकलने के बाद क्रॉसिंग को खोला गया। जल्दीबाजी में निकलने के चक्कर में वाहन सवार एक दूसरे से झगड़े नजर आए।मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने जाम खुलवाया। इस संबंध में न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया आगे मालगाड़ी खड़ी होने से मालगाड़ी को आउटर पर रोकना पड़ा।