कानपुर देहात की छोटी सी मैरीकॉम बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर जिलाअधिकारी से किए दो-दो हाथ
जिलाधिकारी ने बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता में खुशी कश्यप, प्रदेश स्तर के लिए हुई विजेता घोषित होने पर किया सम्मानित
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
10 अगस्त 2023
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय चयन / ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में किया गया, जिसमें खुशी कश्यप कक्षा-8 एवं मुस्कान कक्षा-7 क्षेत्रीय इ०काo फतेहपुर रोशनाई कानपुर देहात द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिनांक 07 अगस्त 2023 को दोनों ही छात्राओं द्वारा मण्डल स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता में ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में प्रतिभाग किया गया। मुस्कान प्रथम चक्र में पराजित घोषित हो गयी, जबकि खुशी कश्यप द्वारा दो चक्र पूर्ण करते हुए प्रदेश स्तर के लिए विजेता घोषित हुई।
दिनांक 13 अगस्त 2023 को आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिगं बालिका प्रतियोगिता में बुलन्द शहर में प्रतिभाग करेंगी। कानपुर देहात के बॉक्सिंग कोच विजय यादव, शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार, द्वारा बच्चों की तैयारी करायी गयी अब प्रदेश स्तर के लिए बॉक्सिंग कोच विजय यादव ने कानपुर देहात की बेटी राष्ट्र स्तर पर खेलेगी ऐसी तैयारी करायी जा रही है। प्रदेश स्तर हेतु चयनित होने के बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बेटी खुशी कश्यप को आर्शीवाद देते हुए आगे राष्ट्र स्तर पर खेलने के लिए हौसला बढ़ाया। वही खुशी के साथ ग्लव्स पहनकर बॉक्सिंग भी की इस अवसर पर डा० अचल कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य, अभिभावक आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।