उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएम ने पढ़ाया पीठासीन अधिकारियों को आचार संहिता का पाठ

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 अप्रैल 2023

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए चौ0 विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय में दिए जा रहे प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए दिशा निर्देश दिए कि अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटी से छोटी त्रुटियों को करने से बचें जिससे मतदान व मतगणना के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के साथ- साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दियज गये दिशा-निर्देश पुस्तिक का अच्छे से अध्ययन कर लें, क्योंकि हर बारीकियों को ध्यान में रखकर ही निर्वाचन कार्य को सफल बनाया जा सकता है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय जो भी निर्वाचन सामग्री पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी प्राप्त करें वह सामग्रियों का मिलान अवश्य कर ले और सभी संबंधित अपने-अपने बूथ से संबंधित ही सामग्री प्राप्त करें व किसी भी प्रकार की कमी हो तो तुरंत ही अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री प्राप्त करते समय तथा अपने बूथ पर पहुंचने के बाद एक बार फिर सामग्रियों का मिलान करें जिससे यदि भूलवश कुछ भी छूट गया हो तो तत्काल ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाए जिससे उसकी उपलब्धता पूर्ण की जा सके और मतदान समय से प्रारंभ हो सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि अपने आसपास तथा मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार का पेयजल नहीं रखना है साथ ही जो भी वोटर वोट डालने आएगा उसको भी पेयजल, स्याही या मुंह में तंबाकू, पान व जल आदि लेकर मतदान केंद्र/बूथ में प्रवेश नहीं करने देना है जिससे किसी भी प्रकार से मतदान पेटियों को हानि न पहुंच सके तथा डाले गए मतपत्र खराब न किए जा सकें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदान शुरू होने से पहले सभी पार्टियों के एजेंट द्वारा समयान्तर्गत मत पेटी की जांच करवाने तथा मतदान समाप्त होने के पश्चात मत पेटी को सभी एजेंट के सामने व्यवस्थित ढंग से नियमानुसार सील करके बंद किया जाए यदि किसी भी मत पेटी को अवस्थित ढंग से बंद पाया गया तो संबंधित पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी को कहा कि आप लोगों को यह परीक्षा इमानदारी के साथ संपन्न करनी है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार सहित समस्त पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी व मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button