उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज़ आंधी तूफान ने छीन ली एक महिला की जिंदगी, पेड़ से दबकर हुई महिला की मौत !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पीपरीपुरा कुंअरा संपर्क मार्ग पर एक हदय विदारक घटना सामने आई है। तेज़ आंधी तूफान के साथ हुई ओला वृष्टि ने एक 45 वर्षीय महिला की जिंदगी छीन ली है। महिला पीपरीपुर कुंअरा सम्पर्क मार्ग स्थित अपने साझीदार के खेत से भूसा उठाने गई थी। तभी अचानक ओला वृष्टि होने लगी। ओला वृष्टि से बचने के लिए महिला एक आम के पेड़ के नीचे जा खड़ी हुई। तभी उक्त आम का पेड़ आधा फटकर नीचे गिर पड़ा। जिससे महिला की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भरथना तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनन फानन में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुंअरा निवासिनी रेखा देवी 45 वर्ष पत्नी अजय पाल कठेरिया आज शाम लगभग साढ़े 4 बजे पीपरीपुर कुंअरा सम्पर्क मार्ग स्थित अपने साझीदार के खेत से अपने हिस्से का भूसा उठाने के लिए गईं थीं। तभी तेज आंधी के साथ भारी मात्रा में सूखे ओले गिरना शुरू हो गया। जिससे बचने के लिए महिला रेखा देवी सम्पर्क मार्ग पर खडे एक आम के पेड़ के नीचे जा खड़ी हुईं। भारी आंधी तूफान के चलते आम का पेड़ फटने लगा मृतका अपने आप को उक्त पेड़ से बचाती तब तक देखते ही देखते पेड़ फट कर नीचे गिर पड़ा, जिससे दबकर रेखा देवी की मौत हो गई।

आपको बता दें कि मृतका रेखा देवी की एक 14 वर्षीय पुत्री है जिसका नाम दिव्या बताया गया है। जो की अपने नाना के यहां घूमने गई हुई थी। सभी परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पेड के नीचे दबे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी भेजी गई है।

उक्त हदय विदारक घटना से परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button