उत्तर प्रदेश

संघ कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोपाल वाटिका स्थित आध्या रेस्टोरेंट में हुआ होली मिलन

जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया। 26 मार्च 2024

औरैया। आज सोमवार को नगर के निहाल कुटी के पास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमे जिला प्रचारक आरएसएस अनूप भारतीय, नगर कारवाह विकास, पंकज, सुनील, वीरेंद्र, देवेंद्र पांडेय के अलावा बहुत से आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभ कामनाएं दी। इसी तरह से औरैया नगर के गोपाल वाटिका एवं आध्या रेस्टोरेंट में पोरवाल समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमे समाज के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। रमन पोरवाल ने कहा कि होली का त्यौहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इस दिन सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को प्रेम से गुलाल लगाकर सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। शुभकामनाए देने वालो में प्रमुख रूप से दीपू पोरवाल नोएडा, राकेश पोरवाल, सत्येंद्र पोरवाल, नीलम पोरवाल राजू, सचिन पोरवाल ब्रजेश पोरवाल, जीवाजीरावगुप्ता शोभित,भरत पोरवाल, आदि मोजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button