एमएम पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रेल संचालन की बारीकियां समझीं भ्रमण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर। एमएम पब्लिक स्कूल की कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बीघापुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। एएसएम गोविंद कुमार ने बच्चों को रेल संचालन की तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को प्लेटफार्म टिकट खरीदने के बारे में भी समझाया। बच्चों ने प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीदे। बच्चों ने मालगाड़ी भी देखी।

नई शिक्षा नीति में छात्र छात्राओं को व्यवहारिक शिक्षा पर बल दिया गया है। नई शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू होने के पहले ही एमएम पब्लिक स्कूल में नई नीति पर अमल शुरू करते हुए कक्षा 3 के छात्र छात्राओं को रेलवे स्टेशन का भ्रमण कराया।
सहायक स्टेशन मास्टर गोविंद कुमार ने बच्चों को विभिन्न तरीक़े के यातायात के साधनों से अवगत कराया। उन्होंने मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बारे में बताया। यह भी कि रेलवे स्टेशन में जाकर पहले क्या करना होता है? उन्होंने बच्चों को मालगाड़ी भी दिखायी। स्टेशन से दूसरे स्टेशन सूचना भेजने, लाल और हरी झंडे के उपयोग के बारे में भी बच्चो को बताया गया।
बच्चों के साथ संयुक्त प्रबंधक शिखर अवस्थी, प्रधानाचार्य श्रीमती मीना तिवारी, सलाहकार डॉ कुसुम लता द्विवेदी, शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव और अंकिता पटेल भी भ्रमण पर गई।