गणित किट का प्रयोग गणित की जटिल अवधारणाओं को बनाता है सरल एवं रुचिकर- सुनील दत्त

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 अप्रैल 2023
#औरैया।
गुरुवार को एसआरजी सुनील दत्त राजपूत द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहूद, विकासखंड भाग्यनगर में सहयोगात्मक अनुसमर्थन के दौरान गणित/ विज्ञान शिक्षक श्रीमती रीता पाल के सहयोग से छात्रों को गणित किट में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों अबेकश, विभिन्न ज्यामितीय आकृतियां त्रिभुज चतुर्भुज, समांतर चतुर्भुज, बेलन, घन घनाभ, वृत्त, जियो बोर्ड, स्केल, चांदा, पेंच, रबर बैंड आदि का प्रयोग प्रदर्शन कर कक्षा शिक्षण रुचिकर बनाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम का निर्धारण समाज की आवश्यकताओं, मान्यताओं, मूल्यों एवं शिक्षा के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर किया जाता है। गणित शिक्षण में गणित की जटिल अवधारणाओं को स्पष्ट, रुचिकर एवं सरल बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के सहयोग से बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर स्तर के प्रत्येक विद्यालय में गणित किट भेजी गई है। गणित किट के माध्यम से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गणित विषय के विभिन्न पहलुओं को आसानी से समझने में मदद मिलेगी तथा इस विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी। सभी गणित/विज्ञान शिक्षक पहले गणित में उपलब्ध मैनुअल का अध्ययन कर कक्षा शिक्षण दौरान गणित किट का नियमित प्रयोग करें इससे शिक्षण कार्य आसान, सरल, रुचिकर एवं छात्र-छात्राओं को स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में मदद प्रदान करेगा।