जेंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर के प्रथम अधिष्ठापन समारोह संपन्न

जिला अधिकारी ने बच्चों को किया सम्मानित
रिपोर्ट विकास अवस्थी
दिबियापुर
दिबियापुर औरैया शनिवार को जायंट्स ग्रुप आफ दिव्यापुर की वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रथम अधिष्ठापन समारोह का आयोजन विकास वैली पॉवर हाउस दिव्यापुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव रहे। उन्होंने कहां कि देश और समाज की सेवा से बड़ा योगदान कोई नहीं है ।जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयास करती है कि समाज के साथ मिलकर सरकारें योगदान करें और लोगों को नई ऊर्जा से उत्प्रेरित करें ।जिसके लिए जनपद औरैया में जेंट्स ग्रुप आफ सहेली, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग और अन्य जेंट्स ग्रुप के जो शाखाएं हैं। उनको बहुत-बहुत साधुवाद देते हुए कहा कि उनके योगदान से समाज और देश प्रेरणा ले रहा है और समाज में नए-नए कार्यों को कर रहा है ।जिसके लिए जायंट्स ग्रुप के सभी पदाधिकारियों व रितु चंदेरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया । बच्चों के माता के गीत को सुनकर सभी सदस्यों ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि त्रेता युग में भी कृत और कुकृत्य का साफ़ उच्चारण किया गया था जिसके लिए धर्म और अधर्म की लड़ाई स्वयं भगवान ने आकर लड़ी थी उन्होंने जेंट्स ग्रुप के समस्त पदाधिकारियों को एक और जिम्मेदारी देते हुए अजय गुप्ता लकी ने कहा कि आज के समाज और परिवेश में बच्चों का आना-जाना मेल मिलाप बहुत कम हो गया है क्योंकि यहां पर व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि जैसे प्लेटफॉर्म के चलते बच्चों ने समाज और परिवार से दूरियां बना ली है। हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने चाहिए ।बच्चे मां का सम्मान और अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य अच्छे संबंध औरसभ्य समाज का निर्माण करना है।जिसके लिए जायंट्स ग्रुप आचरणों को उनके अंदर प्रवाहित करें ।जिसके लिये मानवता ओर मानव बहुत आवश्यक है आयोजन समिति के प्रेसिडेंट अजय गुप्ता लकी,सचिव श्याम वर्मा,हरिकुमार, पालीवाल,उषा पालीवाल,गुरुनारायन अग्रवाल, राजेंद्र पोरवाल पप्पू,विपिन गुप्ता,धीरज शुक्ल एडवोकेट, अर्चना पोरवाल, निशा शुक्ला,आलोक गुप्ता,संजीव गुप्ता,पीलू गुप्ता, अजय पैराडाइज आदि लोग मौजूद रहे