नगर पालिका इंटर कॉलेज में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
24 अगस्त 2023
#औरैया।
नेहरू युवा केंद्र औरैया भारत सरकार के तत्वाधान में एक विचित्र पहल सेवा समिति ने नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में युवा संवाद पच-प्रण कार्यक्रम का आयोजन किया मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बच्चों ने योगाभ्यासकर स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा युवा देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है। इनका विकास ही देश का विकास है। युवाओं को विकसित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमो का युवा लाभ उठाएं उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय से ही निकाल कर बच्चे मंत्री प्रधानमंत्री डीएम एसपी जैसे विभिन्न पदों पहुंचते हैं। इन्हें केवल अच्छा माहौल मिलना चाहिए, विकास होना सुनिश्चित है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के जिला युवा प्रभारी अनवर वार्षिक ने कहा मेरे विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में युवा उत्थान के लिए अनवरत कार्यक्रम चलाऐजाते रहते हैं गांव गांव स्तर पर युवा मंडल दलों का गठन किया गया है इनके माध्यम से युवाओं को आगे निकलने के लिए अवसर प्रदान किए जाते हैं यह गांव स्तर परअपनी प्रतिभा को निखारकर तहसील प्रदेश से देश स्तर तक अपना नाम रोशन कर सकते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो बच्चे अनुशासन में रहकर सकारात्मक सोच बनाए कार्य करते हैं। वह आगे निकलते हैं, उनका भविष्य उज्जवल होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विचित्र पहल के आनंदनाथ गुप्ता, योगाचार्य अजय राजपूत, लेखाकार श्रवण कुमार बाथम, प्रदीप चतुर्वेदी, अमरचंद बिंदु, अजय मिश्रा, आलोक त्रिवेदी, अशोक शुक्ला, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सक्सेना ने किया।




