उत्तर प्रदेशलखनऊ

झींझक नगर पालिका मे अध्यक्ष पद का हुआ आज नमांकन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

द्वितीय चरण में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जनपद में सरगर्मियां तेज हो चुकी है जहां आज दूसरे दिन जनपद की पंचायतों व नगर पालिका में जहां सभासदों व अध्यक्षों के पद पर लोगों के द्वारा नामांकन पर्ची खरीदे गए वही भोगनीपुर तहसील के नगर पंचायत अमरौधा मे अध्यक्ष पद का आज कोई भी पर्चा नहीं खरीदा गया वही नगर पालिका पुखरायां ,नगर पंचायत मूसानगर मैं अध्यक्ष पद के लिए 3पर्चे खरीदे गए
वही जनपद में नगरपालिका झींझक नगर पंचायत डेरापुर व शिवली मे
अध्यक्ष पद के लिए निम्न प्रत्याशियों ने नामांकन किया –
1- झींझक में मंगल सिंह पुत्र श्री शिवनाथ सिंह (सामान्य श्रेणी)
2 – डेरापुर में विजयलक्ष्मी पत्नी श्री प्रभाकर, (सामान्य श्रेणी)
3- शिवली में मनीषा गुप्ता पत्नी श्री विजय कुमार गुप्ता (ओबीसी श्रेणी)

Global Times 7

Related Articles

Back to top button