न्याय पंचायत अघारा में शिक्षक संकुल बैठक हुई संपन्न

जीटी-70017 रामप्रसाद शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 अप्रैल 2023
#औरैया।
राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद औरैया के समस्त संकुल स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के कुशल निर्देशन में एक साथ शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ततक्रम में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र अघारा, विकासखंड सहार में शिक्षक संकुल अखिलेश कुमार बाथम, दीपक कुमार, सिरोही लाल व महेंद्र कुमार के सहयोग से शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
विद्यालयों का त्रिस्तरीय वर्गीकरण किया जाए, सक्षम विद्यालय 75 प्रतिशत से अधिक निपुण विद्यार्थी, मध्यम विद्यालय 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत निपुण विद्यार्थी संघर्षशील विद्यालय 50 प्रतिशत से कम निपुण विद्यार्थी आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका/ शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करे कार्य पुस्तिकाओं पर छात्र छात्राओं से कार्य कराए और उसे चेक भी करे। एवं संकुल शिक्षक विद्यालय की कार्य योजना। शिक्षक डायरी का नियमित भरी जाए।निपुण लक्ष्य एप पर सभी बच्चो की शैक्षिक उपलब्धि का आकलन शुरू कराये। निपुण तालिका अद्यतन (अपडेट) करे और कराये। निपुण तालिका में के स्थान पर तिथि अंकित की जानी है, अभी भी लोग टिक कर रहे है।पुस्तकालय का सक्रिय प्रयोग करे।समय सारणी के अनुसार शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना के माध्यम से कक्षा शिक्षण किया जाए। शिक्षको के बीच कक्षा विभाजन तथा कार्य विभाजन हो जाये। निपुण विद्यालय की कार्ययोजना बना ले। कक्षा कक्ष का भौतिक वातावरण सीखने सिखाने के अनुरूप तैयार करे।22 सप्ताह की शिक्षण योजना पर कार्य कराए जो नही हो रहा।
सभी शिक्षक संकुलों के स्कूलों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं द्वारा असेसमेंट होना है, इसकी भी तैयारी कराये।समुदाय से रिश्ता बनाकर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये।प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का शिक्षक के साथ मानचित्रण करे। दीक्षा पर प्रतिदिन 30 मिनिट अगले दिन की शिक्षण योजना तैयार करे। समय समय पर छात्र छात्राओं का आकलन करें और उपचारात्मक शिक्षण कराये। यूनिक स्कूल विजिट” का अनुपालन हो, सभी एआरपीएस पांचों सदस्य मिलकर यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक माह अलग-अलग स्कूल देखे। कोई स्कूल रिपीट न हो, सभी पूर्ण भी हो जाये।गणित / विज्ञान किट, बिग बुक का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करे। शायद आपका अमिता यादव ने टीएलएम का प्रदर्शन कर उपस्थित समस्त शिक्षकों को विद्यालय में नवाचारी केलम बनाने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक श्रीमती ऊषा राजपूत ने निपुण अभियान गीत प्रस्तुत कर समस्त शिक्षकों को विद्यालय निर्धारित समय में निपुण बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर जनपद के समस्त विद्यालयों से प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। बैठक के आयोजन में प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपो. अघारा अजय कुमार ने से सहयोग प्रदान किया।