कानपुर देहात ट्रिपल मर्डर करने के बाद युवक ने कर ली आत्महत्या….

. रिश्तो को तार-तार करने वाली सनसनीखेज वारदात से इलाके में मचा हड़कंप……
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क 0014 संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैलई के हाजीपुर गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही घटना से पहले युवक ने सोशल मीडिया में लाइव वीडियो के माध्यम से अपना दर्द भरा एक वीडियो साझा किया था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना के हर पहलू की जांच करने में जुटी हुई है।

दरअसल मामला है जनपद कानपुर देहात बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का। जहां के रहने वाले इंद्रपाल ने आज पारिवारिक कलह के चलते पहले तो अपनी पत्नी निशा के साथ अपने 12 वर्षीय मासूम पुत्र प्रवेश और 8 वर्षीय बेटी जाह्नवी को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद इंद्रपाल ने अपने आपको फांसी के फंदे में लटकाकर का मौत के सुपुर्द कर दिया। वही पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद इंद्रपाल ने सोशल मीडिया में एक लाइव वीडियो साझा करते हुए घटना के विषय में जानकारी दी और दो लोगों पर पत्नी के अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है वीडियो के माध्यम से उसने कहा कि मैंने गलत देखा तो गलत कर दिया। जिसके बाद इंद्रपाल ने स्वयं को मौत के आगोश में सौंप दिया। वही जब दोपहर बाद पड़ोस का एक मासूम बच्चा इंद्रपाल के घर गया तो यह घटना देखकर सहम गया। उसने शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद परिवारी जनों और ग्रामीणों का हुजूम वहां लग गया। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं परिजनों की मानें तो इंद्रपाल सूरत में काम करता था। करीब डेढ़ साल बाद 4 दिन पहले वह घर आया था। जिसके बाद आज उसने यह घटना कर दी। साथ ही परिजनों ने पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने की बात कही है।
जव कि वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जिले के एसपी, एडिशनल एसपी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। वही घटना की जानकारी मिलते ही आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस की प्रारंभिक जांच में इंद्रपाल द्वारा पहले अपने बच्चों और पत्नी की हत्या करने और फिर बाद में स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात प्रकाश में आई है।
प्रशांत कुमार (आईजी कानपुर रेंज) सूचना मिलने पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान महोदय ने परिवार जनो से जांच परताल की और भोगनीपुर एस डीएम से बात की मृतक माता -पिता को सरकार से कुछ राहत राशि कोष दिलाने की बात कही और घटना स्थल की जांच परताल की । और समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू यादव पहुंचकर बहुत अफसोस किया। परिवार जनो से मिले ।