सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ता दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे

कानपुर के आंदोलनरत अधिवक्ताओं की मांगों के समर्थन में उतरे अधिवक्ता
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
13 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
कानपुर के आंदोलनरत अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों के समर्थन में सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ता भी कूद पड़े हैं और अधिवक्ता गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे हैं। कानपुर में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं द्वारा भी आज दूसरे दिन हड़ताल पर रहकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया है। सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कहा है कि जल्द सामान्य सभा की बैठक बुलाकर इस आंदोलन से संबंधित आगामी रणनीति तय की जाएगी। आंदोलन के मौके पर अशोक कुमार सिंह सेंगर, विजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण भदौरिया, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र सिंह, बीड़ी शुक्ला, कुलश्रेष्ठ द्विवेदी, रत्नेश कुमार, रजनी शाक्य, गंभीर सिंह शाक्य, वीरेंद्र कुमार, प्रशांत सेंगर आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे। अधिवक्ताओं की चल रही हड़ताल के कारण वादकारियों को बेहद दिक्कतें उठानी पड़ रही है।