संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी आग !

चार बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 अप्रैल 2023
# शिवली/ रसूलाबाद
कानपुर देहात, तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत थानापुरवा गाँव में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो सकी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाने से गाँव के नागरिकों में अफरा तफरी मच गई, ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तुरंत ही अग्नि समन बल को सूचना देने पर कुछ ही देर बाद दमकल टीम घटना स्थल पर पहुँच कर आग बुझाने में जुट गए, ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिल सकी |