चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन घरों को किया तबाह ।

तेज हवा के झोंकों से संपूर्ण गृहस्थी हुई खाक
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 अप्रैल 2023
# शिवली/ रसूलाबाद
कानपुर देहात, तहसील रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत अजनपुर गाँव में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन घरों को अपने आगोश में लेकर खाक कर दिया | दमकल के जवानों ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पायी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजनपुर गांव में छप्पर के नीचे खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई । तेज हवाओं के चलते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल के जवानों को सूचना देने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया इसी बीच आग की चिंगारी पड़ोस के ही दो घरों के छप्पर पर जा गिरी जिससे उनके घरों में भी आग लग गई इससे चूल्हे की चिंगारी से तीन घरों में आग लग गई जिससे तीनों घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इसके पहले गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था वहीं आगजनी की सूचना पर तहसीलदार ने राजस्व लेखपाल को मौके पर भेज आग से हुई क्षति का आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के
अजनपुर निवासी बंशीलाल के घर उनकी पत्नी केतकी देवी छप्पर के नीचे चूल्हे में खाना पका रही थी इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर पर जा गिरी इससे छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर से बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी ग्रामीण आग बुझाने के लिए जब तक प्रयास शुरू करते कि तेज हवा के साथ छप्पर से आग की चिंगारी पड़ोस में रहे रामनाथ और ईश्वर नाथ के घर में भी आग पहुंच गई जिसके कारण घरों पर रखे छप्पर में आग लगने से गांव में हाहाकार मच गया स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस व दमकल कर्मियों को मामले की सूचना दी और आग बुझाने का काम शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन इसके पहले तीनों घरों की गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया जिससे तीनों परिवारों का लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।घरों में लगी आग के संबंध में तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा गया है आग से हुई क्षति के आकलन रिपोर्ट आने पर उसी के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।